गुरुआस्था समाचार
मेढ़ को लेकर विवाद, बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की कर दी हत्या
बिलासपुर – सीपत क्षेत्र के रांक गांव में खेत के मेढ़ को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान घायल वृद्ध ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि सीपत क्षेत्र के ग्राम रांक में रहने वाले मनोहर अंगारे(60) और नवल किशोर अंगारे (70) सगे भाई हैं। दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह मनोहर और नवल किशोर अपने खेत में काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों भाईयों के बीच खेत के मेढ़ को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के दौरान नवल किशोर अंगारे ने अपने बेटे परमेश्वर के साथ मिलकर मनोहर अंगारे पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे मनोहर के सिर पर गंभीर चोटें आईं थीं। स्वजन ने घायल मनोहर को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान घायल मनोहर की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पर सीपत पुलिस ने हमलावर नवल किशोर और उसके बेटे परमेश्वर को हिरासत में ले लिया है। दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।