गुरुआस्था समाचार
रतनपुर TI पर लगे गंभीर आरोप, रेप पीड़िता ने कहा – आरोपी को बचाने मेरी मां को झूठे केस में फंसा दिया, एसपी से की शिकायत
बिलासपुर – रेप पीड़ित युवती ने रतनपुर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए SP से उसकी शिकायत की है। युवती का आरोप है कि मेरे ऊपर केश वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था जब नहीं लिया तो मेरी मां को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया है।
एसपी को दिए शिकायत में पीड़िता ने कहा है की कुछ माह पूर्व मेरे साथ रतनपुर के युवक शेख अफताफ़ मोहम्द काफी समय से दुष्कर्म कर रहा था, मार्च 2023 में मारपीट कर अधमरा कर रोड में फेंक दिया था। मुझे हाईवे पुलिस ने रोड से उठा कर रतनपुर थाने लाया गया। उसके बाद मैंने शेख अफताफ़ मोहम्द के खिलाफ बलात्कार व मारपीट की रतनपुर थाने में FIR दर्ज कराई। उसके बाद शेख अफताफ़ मोहम्द की गिरफ़्तारी पुलिस के द्वारा की गई थी और लड़के को जेल भेज दिया गया जो अभी भी जेल में है।
शेख अफताफ़ मोहम्द की बुआ एवं चाचा रतनपुर में पार्षद है उनके द्वारा बार-बार समझौते के लिए मुझे एवं मेरी माँ को डराया एवं धमकाया जा रहा था कि तुम लोग अगर समझौता नहीं करोगे तो हम लोग तुम्हे जान से मार देंगे या किसी झूठे केस में फसा देंगे। किंतु हम लोगों ने समझौता नहीं किया, तब शेख अफताफ़ मोहम्द की बुआ सकिरून परवीन जो रायपुर मे रहती हैं उसके द्वारा अपने ही 10 साल के बेटे से शिकायत कराई है कि मेरी माँ ने बच्चे के साथ अश्लील हरकत की है।
शिकायत 19/05/23 को बच्चे के द्वारा कराई गई जिस पर पुलिस ने तुरंत 19/05/23 को FIR दर्ज करते हुए मेरी माँ को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया और जेल भेज दिया। मेरी मां के मामले में पुलिस की इतनी जल्दी कार्यवाही की हम लोगो को अपना पक्ष तक नहीं रखने दिया गया।
मेरी माँ को फ़साने लिए जानबूझकर झूठे प्रकरण बनाकर FIR की गई है। जिससे मेरी माँ और मैं शेख अफताफ़ मोहम्द के ख़िलाफ़ लगे केस में समझौता कर ले। मेरी माँ के साथ बहुत ही नाइंसाफी की गई है मेरे साथ बलत्कार हुआ है और मेरी माँ को झूठे केस में FIR दर्ज कर जेल भेज दिया है।
शेख अफताफ़ मोहम्द के परिवार के द्वारा समझौता के लिए दबाव डाला जा रहा। जिसमे पुलिस के लोग भी शामिल है। जबकि रतनपुर के थाना प्रभारी को यह मालूम है कि मेरे एवं मेरी माँ के द्वारा उस शेख अफताफ़ मोहम्द के विरुद्ध FIR कराई गई है उसके बाद जानबूझकर मेरी माँ पर FIR दर्ज की गई है। मेरे ऊपर दवाब बनाया जा रहा है लड़के के ऊपर की गई FIR को वापस लेने के लिए,
इसमें रतनपुर थाना प्रभार भी उन लोगो का साथ दे रहे है।