गुरुआस्था समाचार
प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में अटल श्रीवास्तव और विजय केशरवानी के बीच जमकर विवाद वीडियो वायरल
बिलासपुर – बेलतरा में CM के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी के बीच जमकर विवाद हो गया। उनके विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके बीच झड़प होते दिख रही है। मामला बढ़ता देख प्रभारी मंत्री को बीच-बचाव कर उन्हें शांत कराना पड़ा।
11 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के प्रवास पर हैं। गुरुवार को मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही शुक्रवार को बेलतरा में उन्होंने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही कांग्रेस नेता भी तैयारी में जुटे हुए हैं। कांग्रेस नेताओं में कभी सीएम की गाड़ी में बैठने तो कभी मंच पर बैठने को लेकर हमेशा होड़ मची रहती है। इस बार भी वही हुआ और इसने विवाद का रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि सीएम के आगमन को लेकर जिला, शहर और ब्लॉक स्तर के नेता लगातार सक्रिय हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी पिछले एक सप्ताह से तैयारी में जुटे थे। कार्यक्रम के दौरान भी वे लगातार प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ-साथ रहे। शुक्रवार को सीएम बघेल जब हेलीकाप्टर से उतरे तब कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल जाने के लिए उनकी गाड़ी में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विजय केशरवानी और सीएम सलाहकार प्रदीप शर्मा सहित अन्य सवार हो गए। लेकिन, अटल श्रीवास्तव को उसमें जगह नहीं मिली।
सीएम अपनी गाड़ी में बैठते इससे पहले ही बाकी के नेता सवार हो गए थे। सीएम सलाहकार प्रदीप शर्मा ने पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को भी बुलाया। लेकिन, जब उन्होंने गेट खोलकर देखा तब उसमें जगह ही नहीं थी। इस पर अटल श्रीवास्तव जगह नहीं होने की बात कहकर रूक गए और दूसरी गाड़ी में सवार हो गए। इसके बाद जब रीपा के कार्यों का निरीक्षण कर सीएम रवाना हुए तो वहां मंत्री जयसिंह अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी और कई कांग्रेस नेता रुक गए। इसी दौरान अटल ने नाराजगी जाहिर की। विजय ने पलटकर कुछ कहा तो बात गाली-गलौज तक पहुंच गई। हाथापाई की नौबत आती इससे पहले ही दोनों नेताओं को मंत्री जयसिंह अग्रवाल और दूसरे नेताओं ने अलग किया।