गुरुआस्था समाचार
2000 करोड़ का शराब घोटाला के खिलाफ भाजपा पश्चिम मंडल में पुतला दहन ,
बिलासपुर – भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर वह हम सबके नेता माननीय अमर अग्रवाल जी पूर्व मंत्री के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार मैंदो हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ घोटाले बाजी मुख्यमंत्री के खास सिपहसालार रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर के नेतृत्व में वर्ष 2019 से 22 के बीच हुई अनवर के माध्यम से दो हजार करोड़ की शराब घोटाले को अंजाम दिया गया
छत्तीसगढ़ की महिलाओं से शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आए कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने सत्ता में आने के बाद शराब को अवैध कमाई का जरिया बना कर घोटाला किया स्पष्ट है कि शराब घोटाले करके 40 फ़ीसदी तक का राजस्व नुकसान किया गया है 4 साल में भूपेश सरकार सरकार ने 2000 करोड़ का शराब घोटाला किया शराब घोटाले का खुलासा हो चुका है और इससे कांग्रेस सरकार की असलियत सामने आ गई है
इस मुद्दे को लेकर पश्चिम मंडल कार्यालय 27 खोली चौक से मंगला चौक तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला लेकर नारा लगाते हुए मंगला चौक में भूपेश बघेल वा कवासी लखमा आबकारी मंत्री का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर मंडल के महामंत्री अमित चतुर्वेदी महामंत्री लक्ष्मीनारायण कश्यप महिला मोर्चा की अध्यक्ष चंदना गोस्वामी युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव गुप्ता पार्षद सुश्री श्रद्धा जैन राजेश पांडे पिंकी नगवानी प्रतिभा मिश्रा श्रद्धा तिवारी ममता चतुर्वेदी प्रभा मिश्रा किरण सिंह ममता राय सरिता ठाकुर सुजाता मानक सरिता
साहू श्याम जी भाई पटेल सुकांत वर्मा कमल जैन मुकेश भारत पंकज श्रीवास्तव किरण कुमार बिरंगी जी अनंत अजय भट्ट कन्हैया खांडेकर अरुण भास्कर संतोष टंडन मेलु राम साहू परवेज खान धर्मेंद्र चंद्राकर अनिल नथानी कार्तिक यादव रमेश रात्रे सुभाष तिवारी मनीष चौहान मन्नू यादव अतुल तनेजा संजय अजय गरेवाल आयुष चतुर्वेदी विक्की निर्मलकर आशीष सुरवंशी मनोज यादव श्रीकांत सोनी राहुल पमनानी ध्रुव देवांगन किशन यादव उमेश यादव आदर्श तिवारी अमर सिंह ठाकुर गुलशन खांडेकर आकाश चावला जय शंकर पांडे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे