गुरुआस्था समाचार
वेतनभोगियों ,मजदूरों, किसानों लिये निराश करने वाला बजट, शंखध्वनि सिंह
बिलासपुर – भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण मंच के प्रदेश संयोजक श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा आज प्रस्तुत बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यह बजट निराशाजनक है। वर्तमान सरकार अपने पूरे कार्यकाल में चुनाव पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओ, मध्यान्ह भोजन रसोईयों, मितानिनों व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों तथा वेतनभोगी वर्ग के साथ किये गये वायदे से पीछे हटी है।
बजट कुछ एक बिन्दुओं पर प्रावधान जरूर किये गये है, किन्तु ये ऊॅट के मुंह में जीरा के समान है। जहाॅ आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन रसोईयों व मितानिनों को न्यूनतम वेतन देने का वायदा किया गया था, दैनिक वेतनभोगी और संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था वहीं घोषणा में इस वर्ग को लालीपाॅप पकड़ा दिया गया है, जिससे असंगठित क्षेत्र का कामगार नाराज व हताश है, इसका भुगतान सरकार को चुनाव में करना पड़ेगा, वहीं किसान वर्ग को धान खरीदी के नाम पर छला जा रहा है.