गुरुआस्था समाचार
भारतीय मजदूर संघ (छ.ग.) का हल्ला बोल , विधान सभा घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाऐगा ,
भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश भर के कार्यकर्ता तीन मार्च को छ. ग. विधानसभा का घेराव करेंगे और प्रदेश भर के श्रमिकों के हित की योजनाओं को लागू करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मध्याह्न भोजन रसोइयों, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर राजधानी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित रहेंगे.
उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय मजदूर संघ जिला बिलासपुर में सभी अनुशंगी संगठनों की बैठक संगठन कार्यालय में संपन्न हुआ.उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी बिलासपुर श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि बिलासपुर जिले से लगभग दो हजार कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कल रायपुर प्रस्थान करेंगे.
समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष श्री शंकर मेश्राम, स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश तिवारी, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री पृथ्वी सहगल, जिला मंत्री श्री संजय तिवारी, विद्युत कर्मचारी संघ से वरिष्ठ पदाधिकारी श्री मनीष क्षत्री, श्री संतोष शर्मा, श्री काशीराव जी, मध्याह्न भोजन रसोइया संघ से श्रीमती उषा साहू, श्रीमती पुष्पा वैष्णव सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.