गुरुआस्था समाचार
किसान मित्रों ने मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग ,
बिलासपुर – जिले के किसान मित्रों ने अलग अलग मांगों को लेकर शुक्रवार को रैली निकाली और कलेक्टर डा सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपा। किसान मित्रों को मानदेय, जमीन, तिफरा वाहन स्टैंड दिलवाने मांग की गई है।
किसानों ने बताया कि साल 2011-12 में किसान मित्रों का चयन किया गया रहा। तब से किसान मित्र सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा रहे हैं। इससे सरकार लाभान्वित हो रही है। प्रदेश के सभी जिलों में दो पंचायत में एक किसान मित्र की नियुक्ति की गई है।
योजना के तहत विभाग के जैविक खेती भिंडी, नमूना एसआर, नलकूप खनन, बीमा योजना, काष्ट कटिंग कराना, समय-समय पर कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देना उनके काम में शामिल है। किसानों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्यरत हैं। इस तरह अपनी जान का परवाह किए बगैर कोविड -19 में भी आम जनता के बीच पहुंच कर केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदान किया इसके एवज में सरकार किसान मित्रों को 500 रुपये प्रति माह 10 रुपये रोजी के हिसाब से प्रदान किया जा रहा था।
इसके बाद वेतनमान में वृद्धि की कर 23.33 रुपये के हिसाब से 1000 रुपये दिया जा रहा है। इसके बाद कोई भी खर्च व भत्ता नहीं दिया जाता है। इसके अलावा भी अन्य मांगें पूरी नहीं कि गई है। इससे किसान मित्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानदेय नहीं बढ़ने से आर्थिक समस्या हो रही है।