भाजपा पर्यवेक्षकों के सामने 50 ने ठोंकी दावेदारी ,सांसद व जिलाध्यक्ष की सामने आई दावेदारी , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

भाजपा पर्यवेक्षकों के सामने 50 ने ठोंकी दावेदारी ,सांसद व जिलाध्यक्ष की सामने आई दावेदारी   

बिलासपुर – सत्ताधारी दल भाजपा में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी शुरू हो गई है। मंगलवार को प्रदेश भाजपा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने जिला भाजपा कार्यालय में प्रमुख पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से चुनाव के संबंध में चर्चा की। हाल में सार्वजनिक बैठक के बाद बंद कमरे में दावेदारों से चर्चा करते रहे। बिलासपुर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तकरीबन 50 प्रमुख नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोंकी है। दावेदारों ने आवेदन के साथ ही पर्यवेक्षकों को बायोडाटा भी सौंपे।

प्रदेश भाजपा ने प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। बिलासपुर लोकसभा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा राय मंगलवार को दोपहर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे।

पर्यवेक्षकों ने अपने प्रवास का उद्देश्य बताया। हाल में पदाधिकारियों से सार्वजनिक बात की। लोकसभा चुनाव में मिलजुलकर काम करने की नसीहत दी। पर्यवेक्षकों ने साफ कहा कि चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता का अधिकार है। आप खुलकर दावेदारी करिए। टिकट किसी एक को ही मिलना है। जिस कार्यकर्ता का टिकट फाइनल होता है, उसे जिताने की हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। इसी उद्देश्य को लेकर हमने चलना है और पार्टी के कामकाज को लोगों के बीच प्रमुखता के साथ रखना है। जरूरी चर्चा के बाद पर्यवेक्षकों ने पदाधिकारियों से कहा कि जिस किसी को दावेदारी करनी है वे अपना आवेदन दे सकते हैं।

चर्चा के बाद तीनों पर्यवेक्षक कमरे में चले गए। जहां एक-एक कर दावेदारों से चर्चा करते रहे। जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षकों ने दावेदारों से आवेदन लेने का काम किया। चुनाव में जीत-हार को लेकर उनकी तरफ से काई सवाल-जवाब भी नहीं आया। इस बात की भी चर्चा रही कि पर्यवेक्षकों ने दावेदारों से लोकसभा सीट की तस्वीर नहीं पूछी और न ही इस संबंध में कोई विशेष रुचि ही ली।

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद लखनलाल साहू, जिला भाजपाध्यक्ष रामदेव कुमावत व लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू ने बिलासपुर लोकसभा सीट से टिकट को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है साथ ही पर्यवेक्षक को बायोडाटा भी सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *