WHO ने दी चेतावनी: अगला वैरिएंट होगा और ज्यादा घातक, इस वजह से तेजी से बढ़ रहा संक्रमण , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

WHO ने दी चेतावनी: अगला वैरिएंट होगा और ज्यादा घातक, इस वजह से तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के कई वैरिएंट सामने आ रहे हैं। इन वैरिएंट्स के कारण मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारत में कई प्रदेशों ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग कोविड केस की मॉनिटरिंग कर रहा है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन भी नए वैरिएंट और संक्रामकता के बारे में अपडेट दे रहा है। हाल ही में डब्ल्यूएचओ (WHO) ने चेतावनी दी है। कहा कि कोरोना वायरस का अगला वैरिएंट ज्यादा घातक होगा। डब्ल्यूएचओ की महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर मारिया वान केरखोव ने कहा कि फिलहाल सबसे अधिक केस ओमिक्रोन के आ रहे है। साथ ही इसके सबवैरिएंट बीए.4, बीए.5, बीए. 2.12.1 पर नजर रखी जा रही है।

कौन-सा होगा अगला वैरिएंट

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यह बताना मुश्किल है कि अगले वैरिएंट कौरन सा होगा। हमें अलग-अलग परिस्थितियों के मुताबिक प्लान बनाने की जरूरत है। हमारे पास ऐसी तकनीक हैं, जो जान बचा सकती है। हालांकि उन्हें पूरी प्लानिंग के साथ इस्तेमाल करने की जरूरत है। फिलहाल वैक्सीन ही इस बीमारी के लिए कारगर है।

खतरा अभी टला नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस ने कहा कि टेस्टिंग में आई कमी के कारण कोरोना के खतरे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले सप्ताह मौतों की संख्या में कमी आई है। दुनियाभर में 15 हजार मौतें बीते हफ्ते हुई। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम मौतें हैं। टेड्रोस ने कहा, मौत के आंकड़े में कमी राहत भरी है। इन आंकड़ों का कम होना टेस्टिंग में कमी हो सकती है। हम इसके म्यूटेशन और खतरे को नहीं देख पा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 3303 केस

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3303 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 2927 केस दर्ज हुए। वहीं 32 लोगों की मौत हुई। भारत में सक्रिय मामले 16980 हो गए है। यह कुल केसों का 0.04 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 94.74 प्रतिशत है। अबतक कुल 4.25 करोड़ लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *